इतिहास मे पहली बार केपटाउन में भारत की फतह , अपने नाम दर्ज किये रिकार्ड के अंबार

किसने सोचा था की भारत साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट मैच एक इनिंग से हार जाने के बाद ऐसा कमबैक करेगी कि सीरीज भी बचा लेगी और =इस टेस्ट मैच के दौरान अपने नाम कई अच्छे और बुरे रिकॉर्ड भी कायम कर लेगी।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले को सात विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन पर सिमट गई थी। उसके बाद भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गया था। मेजबानों ने दूसरी पारी में 173 रन बनाए। इस तरह भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला। उसने तीन विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया।

क्रिकेट जगत में कई नए रिकॉर्ड हर दिन बनते है और टूटते है। ऐसे ही भारतीय टीम ने केपटाऊन में खेलते हुए दूसरे टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड ऐसे बना लिए है जिसे तोड़ना अब मुश्किल है। आइये जानते है भारत ने क्या-क्या रिकॉर्ड अपने नाम किये :

1. टेस्ट इतिहास में पहली बार गिरे 1 इनिंग में 23 विकेट: 1902 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बिच खेले जा रहे टेस्ट मैच मे एक दिन में 25 विकेट गिरने का रिकॉर्ड है। भारत-साउथ अफ्रीका मैच ने 122 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मैच के पहले ही दिन दोनों टीम ने आउट होकर फिर से बल्लेबाज़ी की। इस दिन दोनों टीमों की तरफ से कूल एक दिन में 23 विकेट गिरे और यह रिकॉर्ड 1902 में हुए इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद दूसरे पायदान पर विराजमान हुआ।

2. भारतीय टीम ने अपने नाम किया अपने किये कुछ अनचाहे रिकॉर्ड : भारतीय टीम और उसके खिलाडियों के नाम लगभग हर रिकॉर्ड पर रहता है, लेकिन भारत-साउथ अफ्रीका के बिच खेले जा रहे दूसरे मैच में भारत ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है जिससे वह भविष्य में सुनना नहीं चाहेगी। रिकॉर्ड यह कायम हुआ कि भारत पहली टीम बन गयी है जो बल्लेबाज़ी करते हुए अपने आखिरी 6 विकेट बिना रन बनाये गवाएं है। भारत पहली इनिंग में एक समय 153-4 पर थी जिसके बाद के 11 बालों बालों में 153-10 हो गयी। इसके साथ-साथ भारत एक ऐसी भी टीम बन गयी है जिसके नाम एक इनिंग में सबसे ज्यादा डक दर्ज हो गए है।

3. टेस्ट में भारत के खिलाफ साऊथ अफ्रीका ने बनाया न्यूतम स्कोर: भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका में काफी खराब रहा है। भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 25 टेस्ट खेले है जिमसे 13 हारे और 5 जीते है। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में साऊथ अफ्रीका की टीम सिराज के बोलिंग के सामने टिक नहीं पायी और पहली इनिंग में 55 आल-आउट हो गई. यह टेस्ट मैच में किसी भी टीम का भारत के खिलाफ न्यूतम स्कोर है।

4. सिर्फ दो दिनों में ही ख़तम हो गया मैच: हम अक्सर यह सुनते है कि टेस्ट मैच 4-5 दिनों में हो जाती है। लेकिन भारत और साउथ अफ्रीका के बिच खेला गया दूसरा मैच इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच था। यह 2 दिन में ही ख़त्म हो गया। रिकॉर्ड यह बना कि इस मैच में सिर्फ 642 बाल ही फेकें गए जो कि टेस्ट इतिहास में सबसे छोटा मैच रहा । इससे पहले यह रिकॉर्ड 1932 में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बिच था जिसमे 656 बाल फेकें गए थे।

5. केपटाउन में पहली बार कोई एशिया टीम की जीत : भारत एशिया की पहली टीम बन चुकी है जिसने साउथ अफ्रीका को केपटाउन में हराकर जीत दर्ज की। इसपर कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा है कि केपटाउन की जीत हमारे लिए 2021 में हुए ऑस्ट्रेलिया के गाबा टेस्ट मैच की तरह है जहाँ हमने इतिहास में पहली बार जीत दर्ज की थी।

पिच विवाद

टेस्ट मैच में अक्सर यह देखने को मिलता है कि मैच आखिरी के चौथे ये पांचवे दिन जाकर ख़त्म होता है। लेकिन जब यह 1 या 2 दिन में ही ख़त्म हो जाए तो पिच को लेकर हमेशा बवाल छिड़ा रहता है. ऐसा ही कुछ भारत-साउथ अफ्रीका के दूसरे मैच में हो रहा है जो कि सिर्फ 2 दिन में ही सिमट गया। केपटाउन के न्यूलैंड मैदान में इस्तेमाल किये गए पिच में असमान उछाल थी जिससे दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों को जूझना पड़ा। दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 107 ओवर ही फेकें गए जो की सबसे टेस्ट इतिहास में सबसे कम है। यह विवाद पहले टेस्ट मैच में भी उठा था जहाँ भारतीय खिलाडियों ने प्रैक्टिस पिच और मैच में इस्तेमाल किये गए पिक्थ पर नाराजगी जाहिर की थी।

इस पिच पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह पिच काफी खतरनाक थी और बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल नहीं थी। उन्होंने कहा कि जब भारतीय पिचों पर पहले दिन गेंद स्पिन होती है तो काफी आलोचना होती है। लेकिन हमने केपटाउन में देखा की पिच किस तरीके से व्यवहार कर रही थी और यह टेस्ट 2 दिनों में ही ख़त्म हो गया। उन्होंने कहा कि पिच को रेटिंग दे देश को देखकर नहीं।

हालाँकि इस टेस्ट सीरीज में संन्यास ले रहे डीन एल्गर मैन ऑफ़ द सीरीज रहे तो वही मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच रहे। भारत ने यह टेस्ट सीरीज 1-1 से बारबार कर ली है और यह सीरीज बचा ली है।

Write a comment ...

Write a comment ...