एक मिडल ऑर्डर से परेशान, दूसरा अपनी लय खोजता हुआ , मुंबई-बेंगलुरू आज आमने-सामने

आईपीएल का 25 वां मैच आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बिच खेला जायेगा। मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। आपको बता दे की वानखेड़े में मुंबई इंडियंस बेंगलुरु पर हावी है। अब तक दोनों टीमों के बिच वानखेड़े में 10 मैच हुए है जिसमे 7 मुंबई ने जीते है तो वही 3 बेंगलुरु ने।

आपको बता दें की दोनों टीम इस सीजन आईपीएल अंक तालिका के में सबसे निचे है। 8वे नंबर पर मुंबई इंडियंस है तो वही 9वे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। मुंबई ने इस सीजन 4 मैच खेले है जिसमे सिर्फ 1 जीत हासिल की है तो वही बेंगलुरु ने 5 मैच में से एक ही जीत पायी है।

इस आईपीएल में आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही है। दूसरा मैच पंजाब के खिलाफ जीतने के बाद बेंगलुरु की टीम लगातार तीन मैच राजस्थान, कोलकत्ता और लखनऊ के खिलाफ हारी है। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन फीके नजर आ रहे है। उन्होंने इस सीजन अब तक पांच मैचों में सिर्फ 109 रन ही बनाये है। तो वही अगर उनके सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली की बात करे तो वह इस सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर है। उन्होंने 5 मैचों में 146 की स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाये है। इसके साथ ही विराट कोहली ने पिछले मैच शतक बनाकर आईपीएल का 8वां शतक जड़ा था।

लेकिन बेंगलुरु का मिडिल आर्डर टीम के लिए बड़ा सर दर्द बना हुआ है। मिडिल आर्डर में कैमरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक आते है। सलामी बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद मिडिल आर्डर की स्थिति लचर है। कैमरॉन ग्रीन ने 5 मैचों में 68 रन, मैक्सवेल ने 32 रन, रजत पाटीदार ने 50 रन और दिनेश कार्तिक ने 90 रन बनाये है। महिपाल लोमरोर टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आते है जिन्होंने 5 मैच में 173 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाये है।

टीम के लिए महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक ने अच्छी बैटिंग की है। दोनों ने मिडिल आर्डर में असल भूमिका निभायी है। इस सीजन में ज्यादातर मैचों में इन्होने आरसीबी टीम को एक इज़्ज़तदार स्कोर तक पहुँचने में मदद की है। कार्तिक ने चेन्नई के खिलाफ 38(26), पंजाब के खिलाफ 28(10) और कोलकत्ता के खिलाफ 20(8) की धुआंधार पारी खेली। तो वही लोमरोर ने लखनऊ के खिलाफ 13 बॉल पर 33 रन बनाये थे।

टीम की बैटिंग के साथ-साथ बोलिंग डिपार्टमेंट का भी हाल खस्ता है। भारत के लिए खेलने वाले सिराज का यह सीजन अबतक काफी खराब गया है। सिराज ने 5 मैच में 4 विकेट लेकर 10 के औसत से रन दिए है। तो वही अल्ज़ारी जोसफ की जगह आये इंग्लैंड के टोप्ले ने 2 मैच में 3 विकेट लेकर 8.5 की औसत से रन दिए। गुजरात टाइटन के बॉलर यश दयाल ने 5 मैच में 5 विकेट लेकर 8 की औसत से रन दिए है। हालाँकि टीम में स्पिन डिपार्टमेंट में अनुभवी खिलाड़ी की कमी है। स्पिनर के नाम पर मैक्सवेल और मयंक डागर ने प्रदर्शन करके नहीं दिखाया है। हालाँकि, कर्ण शर्मा टीम से अभी भी बहार है जिन्होंने पिछले साल 7 मैचों में 10 विकेट लिए थे।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की पहली जीत वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीती है। मुंबई ने 234 रन बनाये थे जिसके जवाब में दिल्ली ने सिर्फ 205 रन ही बना पायी। मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ रोहित और ईशान किशन अच्छी फॉर्म में है तो वही सूर्यकुमार यादव की वापसी टीम में हो चुकी है। अगर टीम के मिडिल आर्डर की बात की जाए तो यह काफी मजबूत है। मिडिल आर्डर में तिलक वर्मा, टीम डेविड, हार्दिक पंड्या, रोमारियो शेफर्ड और मोहम्मद नबी आते है। दिल्ली के खिलाफ मैच में टीम डेविड और रोमारियो शेफर्ड सबसे बड़ा कारण थे मुंबई के विशाल स्कोर के पीछे। रोमारियो शेफर्ड ने दिल्ली के बॉलर Nortje को आखरी ओवर में 32 रन मारे थे।

अगर बोलिंग की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह अपनी पुरानी लय में फिर आ चुके है। उन्होंने 4 मैचों में 5 विकेट और काफी किफायती साबित हुए है। पिछले मैच में गेराल्ड कोएत्जे ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकट भी लिए थे। मुंबई के लिए उनका स्पिन डिपार्टमेंट परेशानी का सबब बन हुआ है। पियूष चावला ने 4 मैचों में 11.5 के इकॉनमी से सिर्फ 2 विकेट ही लिए है। हालाँकि मोहम्मद नबी की वापसी टीम में पिछले मैच में हुई है। आगे आने वाले मैचों में सबकी नज़र उनकी किफायती बोलिंग पर होगी।

दोनों टीमें आईपीएल अंक तालिका के आखरी छोर पर है। लगातार हारने के बाद मुंबई ने पिछले मैच इस सीजन का पहला मैच जीता तो वही बेंगलुरु लगातार 3 मैच हार हार कर आ रही है। टूर्नामेंट का लगभग एक तिहाई हिस्सा ख़त्म हो चूका है और दोनों टीमें यह चाहेंगी की आगे आने वाले मैचों में वह जीत कर अंक तालिका के उप्पर अपनी जगह बनाये। हालाँकि यह मैच इसलिए ही रोमांचक होगा क्यूंकि ऐसा कई सालों बाद होगा जब विराट कोहली और रोहित शर्मा बिना कप्तानी के आमने सामने होंगे।

Write a comment ...

Write a comment ...