दिल्ली के प्लेऑफ की चाबी चेन्नई,बेंगलुरु और हैदराबाद के पास

आईपीएल 2024 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 19 रनों से सिर्फ मैच ही नहीं जीता बल्कि अपने प्लेऑफ की सांसों को भी बरकरार रखा है. पोरेल-स्ट्ब्स की धुआंधार बल्लेबाजी और इशान्त शर्मा की तेज तर्रार गेंदबाजी ने दिल्ली को पॉइंट्स टेबल के टॉप 4 पर आने की उम्मीदों को बरकरार रखा है.

रविवार के मुकाबलें में बेंगलुरु के खिलाफ 47 रनों से हारकर दिल्ली लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी. लेकिन मंगलवार को लखनऊ के खिलाफ जीत ने दिल्ली के प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा है. लेकिन प्लेऑफ के लिए टॉप 4 में पहुंचना बेहद मुश्किल है नजर या रहा है, आइए जानते है क्या है प्लेऑफ पहुँचने के लिए समीकरण:

(1)  चेन्नई बेंगलुरु को हराए: 18 मई को बेंगलुरु-चेन्नई मुकाबलें में दिल्ली यह चाहेगी कि चेन्नई जीत जाए. इस जीत के साथ चेन्नई 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी और 12 अंकों के साथ बेंगलुरु टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. इससे 14 अंकों पर दिल्ली को बेंगलुरु से आगे निकलने में मदद मिलेगी.

(2)  हैदराबाद अपने बाकी 2 मुकाबलें हार जाए: पॉइंट्स टेबल पर इस वक्त हैदराबाद और दिल्ली 14-14 अंकों पर है. इस टूर्नामेंट में हैदराबाद के दो मुकाबले बाकी है तो वहीं दिल्ली पूरे खेल चुकी है. दिल्ली यह चाहेगी कि हैदराबाद अपने बाकी दो मुकाबलें बड़े मार्जिन से हारे, इससे हैदराबाद का नेट रन रेट कम हो जाएगा और दिल्ली आसानी से आगे निकाल जाएगी. इस वक्त हैदराबाद का नेट रन रेट +0.406 और दिल्ली का -0.377 है.

हालांकि, दिल्ली के लिए यह टूर्नामेंट लगभग समाप्त हो चुका है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए नेट रन रेट एक बड़ा रोड़ा साबित हो सकता है. इसके साथ ही हैदराबाद के बाकी मुकाबले पॉइंट्स टेबल पर नीचे की टीम गुजरात-पंजाब से है, जो आग उगलती हैदराबाद के आगे फीकी साबित हो सकती है.



Write a comment ...

Write a comment ...