आईपीएल 2024 में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स-सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीतने वाली टीम सीधे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेगी. इस रोमांचक मुकाबलें में बल्ले से आग उगलते कोलकाता के बल्लेबाजों के सामने हैदराबाद के गेंदबाजी की परीक्षा होगी. लेकिन हैदराबाद के एक गेंदबाज ऐसा है जिसके सामने कोलकाता का टॉप ऑर्डर रन बनाने के लिए तरसता है.
इस आईपीएल सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने बल्लेबाजी-गेंदबाजी के अच्छे प्रदर्शन से पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष में है. उन्होंने 14 मुकाबलों में 9 जीते और सिर्फ 3 हारे है. इस सीजन कोलकाता ने अपने ज्यादातर मुकाबलें बल्लेबाजी के दम पर ही पलट दिया. साल्ट-सुनील के जोड़ी ने आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर पावरप्ले में ही कई मैचों को केकेआर की झोली में डाल दिया. इस सीजन कोलकाता की टीम पावरप्ले में तेज गति से रन बनाने वाली सूची में दूसरी टीम है. उन्होंने इस सीजन पावरप्ले में 11.09 के रनरेट से स्कोर किया है.
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट-सुनील नरेन की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में 12 पारियों में 559 रन बनाए हैं. लेकिन हैदराबाद के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के सामने इस जोड़ी की हालत पस्त हो जाती है. नरेन ने भुवनेश्वर के खिलाफ पावरप्ले में 31 गेंद खेली हैं जिसमें 34 रन ही बना पाए और 1 बार अपना विकेट भी दिया.
नैशनल ड्यूटी के लिए इंग्लैंड लौटे फिल सॉल्ट की जगह कोलकाता ने अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है. भुवनेश्वर के उन्होंने सिर्फ 4 बॉल खेले हैं और 2 बार आउट हो चुके है.
अय्यर ब्रदर का बल्ला भी शांत रहा
भुवनेश्वर कुमार ने पूर्व में ना सिर्फ कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों को शांत रखा है, बल्कि बल्लेबाजी पर तीसरे-चौथे नंबर पर आने वाले अय्यर ब्रदर श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर के बल्ले को शांत रखा है. श्रेयस ने भुवनेश्वर के खिलाफ 49 गेंदों पर 89 की स्ट्राइक रेट से रन बनाएं है जिसमें 3 बार अपना विकेट खोया, इसके साथ वेंकटेश ने 88 के स्ट्राइक रेट से रन बनाएं है.
कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर है. मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों के लिए यह अहम मुकाबला होगा. इस मुकाबलें में जीतने वाली टीम सीधे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेगी तो वही हारने वाली टीम को एलिमिनेटर खेलना होगा. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 26 मुकाबलें खेले गए हैं जिसमें कोलकाता का हैदराबाद पर एकतरफा दबाव है. कोलकाता ने 17 मैच जीते है तो वहीं हैदराबाद ने सिर्फ 9 जीत पाई है.
Write a comment ...