दिल्ली में बीते कुछ दिनों से चल रहे शीतलहर की वजह से दिल्ली-वासियों का हाल बेहाल है। ठण्ड की वजह से स्कूलों के अवकाश बढ़ा दिए गए हैं। कोहरे और बादलों की वजह से सूर्य की किरणों का नाम ओ निशान नहीं है जिसकी वजह से ठण्ड में और इजाफा हुआ है। बीते दिन दिल्ली में सुबह का तापमान 8.9 डिग्री और दिन में 15.2 डीग्री रहा।
यह तस्वीर बेर-सराय के एक पार्क की है। रविवार को साफ़ आसमान होने की वजह से धुप निकली जिसका लुत्फ़ आस -पास के रहवासी उठा रहे है। अवकाश होने के कारण सभी बच्चे और बूढ़े पार्क में धूप सेंकते हुए दिखाई दिए।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आने वाले दो दिनों में ठण्ड का प्रकोप कम होने वाला है और तापमान में बढ़ोतरी की सम्भावना है। पश्चिमी डिस्टर्बेंस के कारण मंगलवार को हल्की बारिश के भी आसार है।
Write a comment ...