2007 टी-20 वर्ल्डकप में श्रीलंका ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आज 17 साल बाद भी टूट नहीं पाया

आज पूरे विश्व में टी-20 क्रिकेट की धूम है. बड़े से लेकर छोटे देशों ने भी अपने मनोरंजन के लिए फ्रेंचाइजी लीग की शुरुआत की है. टी-20 क्रिकेट अब एक ऐसा फॉर्मेट बन चुका है जिसने ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट को भी बदलने के लिए मजबूर कर दिया है. इस फॉर्मेट में हर दिन किसी न किसी देश के हिस्से में क्रिकेट के नए रिकार्ड बनते और टूटते है. लेकिन टी-20 में एक आज भी ऐसा रिकॉर्ड बना हुआ है जिसे किसी भी टीम ने 17 सालों के बाद भी तोड़ नहीं पाया है.

क्रिकेट इतिहास में पहली बार आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2007 में खेली गई थी. तब खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट की ज्यादा जानकारी नहीं थी और इसके खेलने के अंदाज को लेकर पहले झिझक थी. लेकिन किसे अंदाजा था कि इस फॉर्मेट के पहले संस्करण में ही एक ऐसा वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज हो जाएगा जो आज 2024 में भी टूट नहीं पाया. यह वर्ल्ड रिकार्ड श्रीलंका टीम के नाम है.

14 सितंबर 2007 को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका और केन्या के बीच ग्रुप-सी का मुकाबला चल रहा था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनथ जयसूर्या (88 रन/ 44 बॉल), महेला जयवर्धने (65 रन/27 बॉल) और जेहान मुबारक (46 रन/13 बॉल) के विस्फोटक पारियों के दम पर केन्या के आगे 260 रनों का विशालकाय स्कोर खाड़ा कर दिया . लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्या ने 19.3 ओवर में सिर्फ 88 रन ही बना पाई, और 172 रनों से मैच हार गई.

टी -20 वर्ल्डकप में 260 स्कोर का रिकॉर्ड आज भी कायम:

अंतर-राष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका-केन्या के बीच 260 रनों का रिकॉर्ड आज भी कायम है. आज 2024 है और 17 साल हो चुके है, लेकिन किसी टीम ने इस रिकॉर्ड के अब तक बराबरी भी नहीं की. आइए जानते है वह कौन से टॉप 5 मुकाबलें हैं जो इस सूची में शामिल है:

·        2007: श्रीलंका बनाम केन्या (260 रन)

·        2016: इंग्लैंड बनाम दक्षिण-अफ्रीका (230 रन)

·        2016: दक्षिण-अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (229 रन)

·        2007: भारत बनाम इंग्लैंड (218 रन)

·        2009: दक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड (211 रन)   

172 रनों के मार्जिन से जीत का रिकॉर्ड आज भी कायम:

2007 श्रीलंका-केन्या मुकाबलें में दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड बने जो आज तक कायम है. सबसे पहला श्रीलंका ने 260 रन बनाकर पहली टीम बनी जिसने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन मारे. श्रीलंका ने इस विशालकाय जीत से एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया, केन्या पर मिली 172 रनों की जीत रनों के हिसाब से टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ी जीत है. आइए जानते है इस सूची में वह कौन से टॉप 5 मुकाबलें हैं जिसमें सबसे बड़ी मार्जिन से जीत शामिल है:

·        2007: श्रीलंका बनाम केन्या (172 रन)

·        2009: दक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड (130 रन)

·        2021: अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड (130 रन)

·        2012: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (116 रन)

·        2022: दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (104 रन)

Write a comment ...

Write a comment ...